कोरोना वायरस के संकट से लड़ने के लिए पीएम मोदी को सुझाए गए सोनिया गांधी के विकल्प पर भारतीय समाचार पत्र सोसाइटी ने नाराजगी जाहिर की है और मजबूत लोकतंत्र के लिए अपने सुझाव पर पुनर्विचार करने को कहा है। दरअसल, सोनिया ने पत्र लिखकर पीएम मोदी को सुझाव दिए थे। इनमें दो साल तक मीडिया को दिए जाने वाले विज्ञापनों पर रोक की बात कही गई थी। भारतीय समाचार पत्र सोसाइटी (आईएनएस) के अध्यक्ष शैलेश गुप्ता ने आईएनएस सदस्यों की ओर से इस प्रस्ताव पर अविश्वास व्यक्त किया और कांग्रेस अध्यक्ष के सुझाव की निंदा की है।
मीडिया के सरकारी विज्ञापनों पर बैन को लेकर सोनिया गांधी के प्रस्ताव की आईएनएस ने की निंदा